TATA को पछाड़ने आ रही है ये दो गाड़ियां, इस दिन होगी मार्केट में लॉंच Suv Cars in india

Jobs Ki Jankari, New Delhi, Suv Cars in india : भारतीय बाजार में 7 सीटर एसयूवी कार की डिमांड काफी ज्यादा देखने को मिलती है, इस सेगमेंट में हुंडई, महिंद्रा और टाटा जैसी दिग्गज कंपनियों ने अपनी पकड़ बनाई हुई है, इन कंपनियों की 7 सीटर एसयूवी गाड़ियां दबाकर बिकती हैं, लेकिन अब इनको टक्कर देने मार्केट में जल्द ही दो नई एसयूवी की एंट्री होने वाली है।

Maruti और Toyota पेश करेगी दो गाड़ियां –

होंडा, हुंडई और महिंद्रा की मिड साइज एसयूवी कारों का दबदबा कम करने मारुति और टोयोटा की तरफ से जल्द ही दो नई एसयूवी पेश की जाने वाली है, ये SUVs मिड साइज की हो सकती हैं और इनमें सभी तरह के एडवांस फीचर देखने को मिल सकते हैं, बताया जा रहा है कि कंपनी इन्हें 6 और 7 सीटर वेरिएंट में लेकर आएगी।

सोशल मीडिया की माने तो इन्हे टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाइराइडर और मारुति की ग्रैंड विटारा के नाम से लाया जा सकता है, हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इनको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

कब लॉन्च होगी टोयोटा और मारुति की नई एसयूवी

मिली जानकारी के मुताबिक मारुति और टोयोटा की ये दो अपकमिंग 7 सीटर एसयूवी अगले साल लॉन्च की जा सकती है, कंपनी इन्हें साल की शुरुआत यानी जनवरी 2025 में होने वाले मोबिलिटी फेस्टो के दौरान रिवील कर सकती है,

फिलहाल इन काम किया जा रहा है और जानकारी के मुताबिक इनके डिजाइन और फीचर्स कितने आकर्षित होने वाले हैं कि ये मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में आते ही छा जाएंगी।

इन एसयूवी से होगी टक्कर

बता दे मारुति और टोयोटा की ये नई एसयूवी जब भी भारतीय बाजार में आएगी इनका सीधा मुकाबला हुंडई अल्काज़ार, एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा xuv3X0, महिंद्रा एक्सयूवी 700, महिंद्र स्कॉर्पियो एन, टाटा सफारी, कीआ सेल्टोस और क्रेटा जैसी प्रसिद्ध एसयूवी कारों से होने वाला है, अभी फिलहाल ग्राहक हो इनकी लॉन्चिंग का इंतजार है।

Also Read this –