Maruti Fronx की बदल गई लुक, जानें कीमत और फीचर्स

Jobs Ki Jankari, New Delhi, Maruti Fronx : Maruti कंपनी नये लुक में लेकर आई अपनी यह दमदार कार Fronx. यह कार छोटी फैमली और लुक के मामले में दमदार बताई जा रही है. आज हम आपको इस खबर में बताने वाले हैं इस दमदार कार के फीचर्स और कीमत के बारे में-

यह खबर खास उन लोगों के लिए होने वाली हैं जो अपने घर वालों के लिए एक शानदार खरीदन का प्लना बना रहे हैं क्योंकि हम आपको इसमें आज बताने वाले हैं इस शानदार कार के बारे में।

Maruti Fronx Price – Rs. 7,52,000

मार्केट में इस कार की कीमत 7 लाख 52 हजार रुपये से शुरू होकर इसके सबसे ऊपर वाले वेरिएंट की कीमत 13 लाख रुपये बताई जा रही है. इस कार के मार्केट में कुल 16 दमदार वेरिएंट देखने को मिलते है।

Maruti Fronx Colors – 7 Single and 3 Dual tone 

यह कार मार्केट में कुल 10 शानदार कलर ऑप्शन के साथ आती है. जिसमें आपको 7 सिंगल कलर और 3 डयॉल टोन कलर देखने को मिलते है. आइए जानते हैं :

Single Colors –

  • Blue – Nexa Blue 
  • White – Arctic White
  • Silver – Splendid Silver
  • Grey – Grandeur Grey
  • Brown – Earthen Brown
  • Red – Opulent Red
  • Black – Bluish Black

Daul Tone Colors –

  • Earthen Brown with Bluish Black 
  • Splendid Silver With Bluish Black roof
  • Opulent Red with Bluish Black roof

Maruti Fronx Engine – 998 cc

इस कार में आपको कंपनी की तरफ धाकड़ इंजन देखने को मिलते है. जिसके बारे में बताया जा रहा हैं कि यह 998 cc का है. जो आपको 5500 rpm पर 99 bhp की पॉवर व  2000 rpm पर 147.6 Nm का टॉर्क निकाल कर देता है।

Maruti Fronx Mileage – Two option

माइलेज की बात करें तो यह कार में आपको 2 अलग-अलग ऑप्शन के साथ देखने को मिलते हैं :

  • Petrol – 21.5 kmpl (998cc)
  • CNG – 28.51 km/kg (1197 cc)

Maruti Fronx Fuel Option – Petrol or CNG 

यह कार मार्केट में 2 फ्यूल ऑप्शन के साथ देखने को मिलते हैं :

  • Petrol 
  • CNG

Maruti Fronx Transmission – MT or AMT 

Maruti Fronx कार में आपको 2 ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिलते हैं :

  • MT – Manul Transmission System 

  • AMT – Automatic Transmission System

Maruti Fronx Exterior Features – Alloy wheels and more 

फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको कंपनी ने काफी शानदार फीचर्स दिये है. आइए जानते हैं एक-एक सभी के बारे में डिटेल्स से :

  • Alloy Wheels – GEOMETRIC PRECISION CUT Design 
  • Front Grille – New design with Logo 
  • Drls – Led
  • RCL – Led connected 
  • Design – All new

Maruti Fronx Interior Features – DT interior and more

कंपनी ने इस कार में अंदर की तरफ भी काफी शानदार फीचर्स दिये है. जो आपको काफी पंसद आने वाले है. आइए जानते इन फीचर्स के बारे में :

  • Interior – Dual Tone 
  • Steering mounted controls – Yes 
  • AC Vents – Rear
  • Armrest – In centre for driver
  • Cruise Control – Yes 
  • USB Port – Rear with Fast Charging Option 

Also Read This –