XUV 3xo को टक्कर देने आ गई नई Tata Tiago Car, मिलेगा 1199cc का तगड़ा इंजन

Jobs Ki Jankari, New Delhi, Tata Tiago Car : अगर आप नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए खास होने वाली है। भारतीय बाजार में टाटा कंपनी एक जानी मानी कंपनी है जो आए दिन मार्केट में अपने ग्राहकों के लिए नए-नए फीचर्स के साथ गाड़ियां लॅान्च करती रहती है।

अभी हाल ही में टाटा कंपनी ने अपनी नई कार लॅान्च की है जिसका नाम है Tata Tiago Car। इसमें आपको तगड़ा इंजन के साथ आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिलने वाले है। तो चलिए जानते है नीचे आर्टिकल में इस गाड़ी की क्या होगी कीमत –

Tata Tiago Car में आधुनिक फीचर्स –

अगर इस गाड़ी में फीचर्स की बात की जाएं तो आपको इइस गाड़ी में आधुनिक फीचर्स देखने को मिलने वाले है जो आपको काफी हद तक पसंद आने वाले है। कंपनी ने कई फीचर्स इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए भी दिए है –

  • 7-inch touch screen infotainment system
  • Digital driver display
  • automatic climate control
  • cooled glovebox
  • flat bottom steering wheel
  • engine start stop button
  • eight speaker sound system
  • Two airbags
  • ABS with EBD
  • front parking sensors
  • cornering stability control
Tata Tiago Car का तगड़ा इंजन – 1199cc

टाटा कंपनी की इस गाड़ी में इंजन की बात की जाए तो आपको इस गाड़ी के इंजन के बारे में बताने जा रहे है जो आपको इसमें तगड़ा इंजन मिलने वाला है। टाटा कंपनी ने इस गाड़ी में 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम कंट्रोल जनरेट करने में सफल होगा। इसी के साथ बता दें कि यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या पांच स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। इसके अलावा आपको इस गाड़ी में सीएनजी वेरिएंट भी मिलने वाला है जो 73 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सफल होगाा।

Tata Tiago Car की कीमत है – 8.90 लाख

अगर आप इस गाड़ी को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपको इस गाड़ी की कीमत के बारे में बताने जा रहे है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि टाटा की की इस नई गाड़ी की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 8.90 लाख रुपये मिलने वाली है। यह गाड़ी आपके लिए सबसे बेस्ट होने वाली है।

Also Read This :
सस्ते में मिलने वाली है Maruti Celerio, 25 kmpl है माइलेज
Honda CB Shine ने मचाया धमाल, घातक है 75 Kmpl की माइलेज
बुलेट का खात्मा करने आ गई Jawa 42, जानें कीमत और माइलेज