Honda CB Shine ने मचाया धमाल, घातक है 75 Kmpl की माइलेज

ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा की बाइक, स्कूटर और गाड़ियां हर सिग्मेंट में अपनी प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर देती हैं, अभी हाल ही में जुलाई 2024 में सबसे ज्यादा सेल होने वाली 125cc की बाइक की लिस्ट सामने आई, जिसमें होंडा की एक बाइक ने सभी को पीछे करते हुए नंबर 1 पोजीशन हासिल की।

जानकारी के लिए आपको बता दें जुलाई 2024 में 125cc सिग्मेंट में सेल होने वाली बाइकों की लिस्ट जारी की गई, जिसमें Honda CB Shine ने सबसे ज्यादा ग्राहक हासिल करते हुए टॉप पोजिशन प्राप्त की।

Honda CB Shine ने हासिल की टॉप पोजिशन –

होंडा की सीबी शाइन बाइक के जुलाई 2024 में 66.88 फीसदी बढोतरी के साथ 1,40,590 यूनिट सेल हुए, जबकि पिछले साल यानी जुलाई 2023 में इसके कुल 84,246 यूनिट ही सेल हो पाए थे, इस शानदार उछाल के बाद सीबी शाइन 125 सीसी सीमेंट में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली बाइक बन गई।

दूसरे नंबर पर रही बजाज पल्सर –

बजाज अपनी पल्सर बाइक की बीते जुलाई मे 55,711 यूनिट सेल करके इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही, जबकि पिछले 7 जुलाई में इसके 50,723 यूनिट बाइक थे, बजाज पल्सर के बाद हीरो की एक्सस्ट्रीम 125R ने तीसरी पोजीशन हासिल की। इस दौरान इसकी 25,840 यूनिट सेल हुई। वही लिस्ट में चौथा स्थान टीवीएस राइडर का रहा। TVS Rider 125 के जुलाई 2024 में 24,547 यूनिट सेल हुए।

स्प्लेंडर की सेल में 62 फीसदी की गिरावट –

बता दे हीरो स्प्लेंडर की सेल में सालाना आधार पर 62.35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, इसके जुलाई 2024 में कुल 10,534 यूनिट ही बिक पाए हैं। वही केटीएम की बात करें तो इसकी साल दर साल मार्किट गिरती ही जा रही है पिछले महीने केटीएम के कुल 115 यूनिट ही बिक पाए।

Also Read this –

  1. बुलेट का खात्मा करने आ गई Jawa 42, जानें कीमत और माइलेज
  2. TATA को पछाड़ने आ रही है ये दो गाड़ियां, इस दिन होगी मार्केट में लॉंच Suv Cars in india